News Vox India

पूर्व विधायक का भाजपा पर बड़ा हमला : भाजपा नवाबगंज में चुनाव से पूर्व साम्प्रदायिक दंगा करा सकती है – मास्टर छोटेलाल गंगवार

बरेली |  सपा के वरिष्ठ नेता एवं   पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार ने  नवाबगंज सीट से संभावित प्रत्याशी के रूप में अपनी दमदार उपस्थिति जनता के बीच  देना शुरू कर दी है  | इसी क्रम में वह जनता को सपा की नीतियों को जनता को बताने के साथ सपा के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान देने की अपील कर रहे है | पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार ने   नवाबगंज के हरहरपुर मटकली,बकैनिया, हरदुआ आदि गाँवो में जाकर जनसम्पर्क किया | इस मौके पर  हरहरपुर मटकली में मास्टर छोटेलाल गंगवार ने कहा कि भाजपा चुनाव से पूर्व साम्प्रदायिक दंगा करा सकती है l वर्ष 1991में विधानसभा व लोकसभा के चुनाव साथ- साथ थे और भाजपा मानसिकता के लोगों ने ग्राम -डंडिया फैजुल्ला में सांप्रदायिक दंगा करा दिया,लामाखेड़ा तालिब हुसैन, मुझैना संतोष, पैगा, हंसा, हिमकरपुर चमरौआ सहित 40गांवों के मुस्लिम लोगों का पलायन हुआl मास्टर छोटेलाल ने कहा कि राष्ट्र भक्ति का नारा देने वाले देश को  बेच रहे हैं, बेरोजगार युवक नौकरी क़ो परेशान है और गैस का सिलिंडर 1000 रूपए और पेट्रोल 100 रूपए हो गया l जनता ने कमर कस ली है भाजपा का  इस बार प्रदेश से हटाना जरुरी  है | इस अवसर पर नफीस अहमद प्रधान, शमशीर अहमद, मोo शाहिद, मोo हनीफ, भूरा दिवाकर,उमा चरण गंगवार पूर्व प्रधान,लालाराम,कृष्ण कुमार गंगवार आदि मौजूद  रहे l

Advertisement

Leave a Comment