उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी अपने बयानों से हमेशा से ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं और आज भी उनका बयान सुर्खियां बन चुका है पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी जनपद रामपुर में स्थित अपनी ननिहाल पहुंचे जहां पर पहले तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की और उसके बाद मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने सपा सांसद आजम खान के पक्ष में बड़ा बयान देते हुए कहा की आज़म खान बीमार हैं और जेल में उनकी हत्या भी करा सकती है सरकार।
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह लगता है शायद मेरा ख्याल ऐसा है और लोग भी कहते हैं के जेल में आजम खान की जान के लाले पड़ जाए वे बीमार है। एक बार तो आजम खान की मरने की बात उड़ ही गई थी। यह गवर्नमेंट शायद आजम खान की जान लेना चाहती है लोग कहते हैं और मैं कहता हूं कि सही कहते हैं। गवर्नमेंट आज़म खान से डरी हुई है उनसे, और आने वाले चुनाव में दम निकल रहा है आज़म खान छूट गए तो हम को परेशान करेंगे। हमारे योगी जी तो बोलते हैं ठोक दो ये लोग ठोकने के आदी हैं वे कहीं भी ठोक सकते हैं चाहे जेल हो सड़क हो मंदिर हो मस्जिद हो।अज़ीज़ कुरेशी ने कहा आजम खान की जान को बिल्कुल खतरा है बीमार आदमी को बराबर इलाज ना मिले अपने परिवार से ना मिलने दिया जाए उनको ताजी हवा ना मिले बंधक है वह इस तरह से तो कोई भी मर जाएगा अजीज कुरैशी ने कहा आजम खान को मारा जा सकता है।