दिल्ली | पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर को ई मेल के जरिये से जान से मारने की धमकी मिली है | सांसद गौतम ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है | पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम को सौंप दिया है | पुलिस ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुट गई है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके |
Advertisement
जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद गौतम गंभीर राजेन्द्र नगर इलाके में परिवार सहित रहते हैं| उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें ‘ISIS कश्मीर की तरफ से एक मेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी गई है| इसमें उनके साथ ही परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है| डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि उनके घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ईमेल को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है|