यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों की गाड़ी कुचल कर हत्या के मामले में पीड़ित किसानों से मिलने के लिए आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बहेड़ी में यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे ही थे की वहां यूपी पुलिस ने हरीश रावत को हिरासत में लिया । हरीश रावत के हिरासत में लेते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए । और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे | वही लखीमपुर खीरी जाने की मांग करने लगे । पुलिस ने हरीश रावत को टोल प्लाजा में अस्थाई जगह पर बैठा दिया ।
हरीश रावत ने यह कहा कि हमारा काम यहां आकर अपना विरोध दर्ज कराना था जो हो गया है यदि प्रशासन उन्हें लखीमपुर जाने की इजाज़त देता है तो वो पीड़ित किसानों से जरूर मिलेंगे ।
बाद में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने मौके पर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड वापस हो गए।