सोमवार देर शाम से कस्बा के रामलीला मैदान में कोविड 19 वाइरस के प्रभाव के कारण दो साल के बाद रामलीला का मंचन शुरू हो गया। कमेटी के द्वारा प्रथम पूज्य गणेश के पूजन अर्चन की गई। इसके बाद करीब नौ बजे विधायक डीसी वर्मा ने फीता काटकर रामलीला मेले का शुभारंभ कर दिया।इस मौके पर उन्होंने कहा मर्यादा पुरूषोत्तम राम आस्था के प्रतीक है। उन्होंने राक्षसों का वध करके समाज को भयहीन करके विकास और सत्य की दिशा दी थी। उन्होने बुराई पर विजय प्राप्त करके लोगो को अधिकार दिलाया था। इसलिये हमे उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कहा कि उनकी सरकार ने भगवान राम का मंदिर अयोध्या में वनाकर कई दशकों के विवाद खत्म करके इतिहास रचने का काम किया है। उदघाटन के समय मेले में खूब भीड़ जुटी। मेला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला और मेला मंत्री महिपाल सिंह ने बताया की रामलीला 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा।15 अक्टूबर को दशहरा होगा।बताया परमिशन लेट मिलने के कारण कम समय मे अच्छी तैयारी करने की कोशिश की गई है। थाना शाही के गांब आनंदपुर निवासी छोटेलाल शर्मा की कंपनी रामलीला का मंचन करेगी।इस मौके पर अनिल कुमार गुप्ता,महिपाल सिंह,राजीव गुप्ता,नत्थूलाल गंगवार,ओमेन्द्र सिंह, संजय सिंह चौहान,सुनील पांडेय,सत्यप्रकाश अग्रवाल,सोनू गुप्ता के साथ मेला कमेटी के आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
पुरुषोत्तम राम के पदचिन्हों पर चलकर जीवन उनके अनुरूप ढालने का संकल्प ले: डॉ डीसी वर्मा
राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी।। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पदचिन्हों पर चलकर जीवन उनके अनुरूप ढालने का संकल्प ले। यह वक्तव्य क़स्बा के रामलीला मेला उदघाटन के मौके पर विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा।