कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहांपुर में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कटरा चौराहे पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि उनकी सम्पूर्ण समाज यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है। इस यात्रा के माध्यम से दलित पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगो जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।