प्रांजल गुप्ता
यूपी के पीलीभीत में बीते दो दिनों हुई लगातार मूसलाधार बरसात ने ग्रामीणों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। वही प्रशासन वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर 500 से अधिक लोगों को जिले के कई जगहों से बचाया है । वही पीलीभीत के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे भयावह हालात अभी भी बने है। जिसके चलते ग्रामीण अब भी पलायन करने को मजबूर हो गए है। सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर बने हुए है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में लोगो के ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है इसके अलावा हेलीकॉप्टर की मदद से कई जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने सेना की मदद से काफी लोगों को प्रभावित क्षेत्र से निकाला है। साथ ही प्रशासन द्वारा खाने पीने की व्यवस्था भी गई है।बता दे कि पीलीभीत के थाना हाजरा इलाके के रमनगरा और चंदिया हजारा के इलाके में हालात बद से बदतर है। यहां शारदा उफान पर है और पानी गाँव मे पहुँच चुका है। जिसके बाद से हालात खराब हुए है साथ ही ग्रामीणों के फंसे होने की भी आशंका भी जताई जा रही है।
ग्रामीणों को ऊंची जगह शिफ्ट किया जा रहा है। और एयरफोर्स से भी मौसम साफ होने के बाद हेलीकाप्टर की सुविधा लेकर खाने पीने की व्यवस्था भी कराई जा रही है। बही जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर अपना पिछले 48 घंटे से डेरा जमाए हुए है। और पीड़ितों को हर मुमकिन मदद पहुँचाने का प्रयास कर रहे है।
जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि सभी ग्रामीणों को सुरक्षित लाए जाने तक रेस्क्यू जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन के पैकेट तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।