रिंटू वर्मा
यूपी के पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में देररात एक सड़क हादसा हो गया हादसे में एक ही विभाग के अधिकारी सहित दो कर्मचारियों की मौत हो गई | बताया जाता है कि कार और ट्रक अँधेरे में आपस में भिड़ गए | टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के परखच्चे उड़ गए | जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा और जिला प्रोग्राम अधिकारी अभिषेक मिश्रा व कर्मचारी रियाज पूरनपुर से कामकाज निपटा कर वापस आ रहे थे तभी शाहगढ़ के सकरिया मोड़ पर सामने से आते ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई |
टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए वही ट्रक पलटा खा कर हाईवे पर ही पलट गया | हादसे में एडीओ पंचायत की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य 2 कर्मचारियों की इलाज के दौरान बरेली के एक अस्पताल में मौत हो गई | बता दे कि एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा अगले माह रिटायर होने वाले थे। फिलहाल घटना से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है | वही जिले के आलाधिकारियों ने घटना के बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है |