ब्रेकिंग
शाहजहांपुर – 18 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शाहजहांपुर दौरा। जिले से निकलने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का मोदी करेंगे शिलान्याश। जिले में ही बनने बाली हवाई पट्टी का भी करेंगे शिलान्याश। शाहजहांपुर वासियों को तमाम योजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री। एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे मोदी। थाना रोजा क्षेत्र के रेलवे मैदान में होगी मोदी की जनसभा।
कमलेश शर्मा इनपुट