नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया| इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं, लेकिन हम ऐसा नहीं करते | उन्होंने यह कहा कि पहले दिल्ली और लखनऊ में खींचतान चलती रहती थी| पिछली सरकारों ने लोगों को अंधेरे में रखा | पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पहले सरकारों के दौरान जिनके लिए किसानों से जमीन तो ली गई, लेकिन उनमें या तो मुआवजे से जुड़ी समस्या रही, या फिर सालों से जमीन बेकार पड़ी है, हमने किसान हित में, देश के हित में इन अड़चनों को भी दूर किया | हमने सुनिश्चित किया कि प्रशासन किसानों से समय पर भूमि खरीदे और तब जाकर 30 हजार करोड़ की इस परियोजना का भूमि पूजन करने के लिए आगे बढ़े हैं|
पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किस तरह की राजनीति हुई, सबने देखा, लेकिन भारत विकास की राजनीति से नहीं हटा | कुछ समय पहले 100 करोड़ वैक्सीन डोज के कठिन पड़ाव को पार किया है | इसी भारत ने 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य तय किया| कुशीनगर में एयरपोर्ट का लोकार्पण किया है. यूपी में 9 मेडिकल कॉलेज को उद्घाटन किया गया| झांसी में डिफेंस कॉरिडोर के काम ने गति पकड़ी. पिछले हफ्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे समर्पित किया गया|
वही नोएडा में कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को बनते देखा है| यहां के किसानों ने कभी गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था। ये वही लोग थे जो आज जिन्ना के अनुयायी बने हुए हैं, जिन्हें यहां की जनता सबक सिखाने को तैयार है..मैं उन 700 किसानों का भी धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने बिना किसी दबाव के खुद ही लखनऊ आकर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी थी,ये बदले हुए प्रदेश की तस्वीर है|