बदायूं के ढकिया गांव से मोदी की रैली में शामिल होने शाहजहांपुर जा रही बस पर दो लोगों ने हमलाकर कर बस के शीशे तोड़े दिए साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की , जिसके चलते बस में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शाहजहांपुर जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी बस पर थाना बिनावर क्षेत्र के ढकिया गांव में दो आरोपियों ने हमला बोल दिया और बस के चालक और परिचालक के साथ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और बस के शीशे भी तोड़ डाले ।बताया जाता है कि बस चालक ने हार्न बजा दिया था जिस कारण आरोपी भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है । पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू भी कर दी है।