बरेली | बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीआरबी 112 को एक युवती के किसी व्यक्ति के घर में बंद होने की सूचना मिली थी | पीआरबी ने मौके पर पहुंचकर युवती को घर से निकाला और तबियत ख़राब होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवती की बुद्धवार को इलाज के दौरान मौत हो गई |
बताया जाता है कि युवती ने गांव के ही 7 लोगों पर 4 साल पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया था , इस सम्बन्ध में सम्बंधित थाने में एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था | युवती के परिजन भी पूरे मामले को इसी घटना से जोड़कर देख रहे है | हालाँकि कहा यह भी जा रहा है कि युवती पर मुकदमे में फैसले का दबाव भी बनाया जा रहा था | हालाँकि इस सम्बन्ध में पीड़िता का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पीड़िता पूरे मामले पर अपना बयान दे रही है |
एसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि 16 /17 नवंबर की रात पीआरबी 112 के माध्यम से बहेड़ी पुलिस को सूचना मिली , सूचना पर बहेड़ी थाने की पीआरबी मिन्तरपुर गांव पहुंची जहां पाया गया एक युवती अपने पड़ोस के रहने वाले नजीर अहमद के घर बंद कमरे में पाई गई | हालाँकि युवती का का घर नजीर अहमद के घर से 60 -70 मीटर की दूरी पर है | उन्होंने यह भी बताता कि पीआरबी की टीम जब पहुंची तो कमरे का दरवाजा खोला गया और युवती को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवती की इलाज ए दौरान मौत हो गई | शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है | अभी तक युवती के घर वालों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है जो तहरीर दी जाएगी उसके मुताबिक मुकदमा सुसंगत धाराओं में दर्ज किया जायेगा |
वही एसएसपी रोहित सजवाण ने मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मरने से पूर्व में युवती के द्वारा बताया गया है कि उसने जिस घर में जहर खाया है उसके लड़के से प्रेम प्रसंग था।112 मौके पर पहुंची तो पुलिस के समझाने पर युवती ने स्वयं दरवाजा अंदर से खोला।