फतेहगंज पश्चिमी।लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े पत्रकार रिफाकत खांन का बीमारी के चलते रविवार रात करीब नौ बजे इंतकाल हो गया।वह 54 बर्ष के थे। सोमवार को गमगीन माहौल में उनको सुपरदे खाक कर दिया।
गाँब माधौपुर निवासी रिफाकत हुसैन ने 25 साल तक दैनिक आज में।पत्रकार के रूप में अपनी सेवाएं दी थी।पिछले दस साल से स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह घर पर ही थे। सुगर के मरीज होने के कारण दो साल पहले अचानक उनकी रोशनी चली गयी। हालांकि बाद में हल्की रोशनी बापस आयी।रविवार रात अचानक मुँह से खून आने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके परिजन इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए।जहां उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जिससे घर मे कोहराम मच गया।उनके इंतकाल की खबर फैलने से गाँब में गमगीन माहौल हो गया। उनके अच्छे व्यवहार की चर्चा गाँब के लोग कहते नही थक रहे थे। सोमवार को गाँब के ही कब्रिस्तान में उनको सुपरदे खाक कर दिया। उनके दाफीना में पत्रकार और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और ग्रामीणों की खास भीड़ ने उनके लिए दोया की। उनके परिवार में उनकी पत्नी दो बेटे और तीन बेटियां हैं दुनिया से उनकी रुखसती के बाद से उनके परिजन भी बड़े सदमे में हैं।