पंकज गुप्ता
बदायूं । उघैती थाना क्षेत्र के कुबरी काम सहाय गांव में एक ढाई माह की बच्ची की पत्थर लगने से मौत हो गई । बताया जाता है गांव के ही दो पारिवारिक पक्षों में खेत की जुताई के लिए हल निकालने को लेकर विवाद हो गया । जिसके बाद वहा पत्थरबाजी होने लगी जिससे एक पक्ष की महिला गोद में ढाई साल की बच्ची के पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं । पुलिस ने मौके से 3 लोगो को पकड़ लिया है और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।
जानकारी के मुताबिक उघैती थाना क्षेत्र के कुबरी काम सहाय गांव में गुरुवार की सुबह धीरेंद्र अपने बैल और हल लेकर अपने खेत की जुताई करने जा रहा था । उसके ही परिवार के चचेरे, तहेरे भाइयों ने उसे अपने खेत से हल निकालने से मना कर दिया । जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा । विवाद इतना बढ़ गया कि वहां पथराव शुरू हो गई । इस बीच इनके परिवार की महिला एक ढाई माह के बच्चे को गोद में लेकर इस पथराव के बीच आ गई । जिससे एक पत्थर उस छोटी मासूम बच्ची को पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई।
इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि धीरेंद्र नाम का एक व्यक्ति अपने बैल और हैरों को लेकर खेत की जुताई करने जा रहा था । तभी उसके चचेरे तहेरे भाई जिनका नाम मालदार ,नवाब, और राजेंद्र है । उन लोगों ने उसे खेत से हैरो ना निकलने देने को लेकर वाद विवाद किया । जिसके बाद वहां पथराव शुरू हो गया शोरगुल की आवाज सुनकर धीरेंद्र की पत्नी वहां आ गई जिसकी गोद में एक ढाई माह की बच्ची थी ।जिसके एक पत्थर लग गया और उसकी मौत हो गई । घटना में नामजद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।