बरेली। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद में जिन स्थानों पर पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया है, उन स्थानों पर शीघ्र ही भूमि चयन की प्रक्रिया सम्पन्न करा दी जाए।
ज़िलाधिकारी अपने कैम्प कार्यालय में बुधवार की देर शाम इस सम्बंध में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने उन्हें अवगत कराया कि कि पंचायत भवनों के निर्माण में जनपद की सभी तहसीलों में पंचायत भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकांश तहसीलों में निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक है।
ज़िलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इसके बाद जनपद के सभी उप ज़िलाधिकारियों की बैठक करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण के कार्य में बिल्कुल कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस. में इस समय जो शिकायतें लम्बित हैं, उनका शीघ्र और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए।जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी एस.डी.एम को निर्देश दिये कि एक हफ्ते के भीतर समस्त जन शिकायतों का निस्तारण करवाएं। उन्होने कहा कि यदि उसके पश्चात भी कोई शिकायत लम्बित पाई जाती है तो सबंधित एस.डी.एम. के खिलाफ कार्यवही की जायेगी। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में फरियादियों के द्वारा की जा रही समस्त शिकायतों का निस्तारण एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत किया जाए। यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण समय पर नही होता है तो सबंधित के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
input : suchna vibhag