बरेली। बुधवार की रात थाना प्रेम नगर पुलिस ने न्यूज चैनल के स्टीकर लगी एक कार से 91 लाख रूपए का कैश बरामद किया है | पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है | जानकारी के मुताबिक प्रेम नगर पुलिस धर्म कांटे के पास पुलिस ने चैकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस ने एक वैगनआर कार को रोक लिया जिसमें पवन मित्तल व शिशुपाल सवार थे | चैकिंग के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में गाड़ी के अंदर से 500 और 200 नोटों की गड्डियां बरामद हुई | पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिए लिया और थाने ले जाकर मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई | मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने मशीनों द्वारा नोटों की गिनती करने के साथ पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की |
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा संघन चेकिंग के दौरान एक वेगानार कार में पैसों से भरे दो बैग मिले, जिनके सम्बन्ध में कार में मौजूद दो व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया । तब उसके बाद सम्बन्धित को थाने पर लाया गया और Income Tax Department को सूचित कर मौके पर बुलाया गया । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है|