ग्रेटर नोयडा : यूपी के ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस चौकी इंचार्ज को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए | घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बदमाशों की तलाशी के लिए कई टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी | जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई उस समय दरोगा अंकुर चौधरी दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर में केनरा बैंक के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे |
बताया जाता है कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर चौकी इंचार्ज अंकुर चौधरी वाहन चेकिंग कर रहे थे | इसी दौरान चौकी इंचार्ज ने बाइक सवार युवाओं को रोका तभी बाइक सवारों ने बिलासपुर चौकी इंचार्ज अमित चौधरी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए | घटना में चौकी इंचार्ज पेर में गोली लगने से घायल हो गए , पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अमित चौधरी को उपचार के लिए निजी भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है |
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने मीडिया को बताया कि चौकी इंचार्ज बिलासपुर कस्बे में वाहन चेकिंग कर रहे थे | इसी दौरान उन्हें दो बदमाश आते दिखे और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही अपना वाहन तेजी से आगे बड़ा दिया जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी | इस घटना में चौकी इंचार्ज अंकुर चौधरी के पेर में गोली लगी हैं | अंकुर चौधरी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | बदमाशों को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस उनकी घेराबन्दी करके पकड़ने का प्रयास कर रही है |