इनपुट : सूचना विभाग
बरेली । नवागत जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और बेहतर रख रखाव तथा उत्तम कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आज पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपरान्ह में राजस्व अभिलेखागार कक्ष का निरीक्षण करने के दौरान कक्ष में लगे अग्निशमन यन्त्रों को चलवाकर देखा, इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कोविड-19 कन्ट्रोल रुम, जिला निर्वाचन कार्यायल, अपर जिलाधिकारी नगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कक्ष एवं कोर्ट, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय उनके कक्ष, जिला आपदा प्रबन्ध प्रकोष्ठ, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय, बन्दोबस्त अधिकारी कार्यालय, अतिरिक्त भवन के साथ साथ प्रांगढ में बने शौचालय, नजारत अनुभाग आदि का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन कार्यालय के पास अपर सर्वेक्षण आयुक्त (वक्फ) कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग और उस स्थान पर अधिक साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि अपर सर्वेक्षण आयुक्त (वक्फ) को अवगत कराते हुए एक सप्ताह में कार्यालय की मरम्मत करा ली जाए। अन्यथा की स्थिति में बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। उन्होंने जिला प्रोबेशन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कार्यालय में जो अनुपयोगी पत्रावलियां हैं, उनकी छटनी कराई जाए। उन्होंने चकबन्दी कार्यालय के सामने बने शौचालय में गन्दगी व टंकी से बहता पानी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए नाजिर को निर्देश दिए कि शौचालय की नियमित सफाई कराये तथा पानी की टंकी को भी शीघ्र ठीक करायें। उन्होंने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट में कही पर गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिए, नियमित रूप से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।