कमलेश शर्मा
शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में सैनिक सम्मान के साथ जम्मू के पुंछ इलाके में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवान सारज सिंह का उनके पैतृक गांव अख्तियारपुर धौकल में अंतिम संस्कार किया गया । हजारों की तादात में लोगों ने पहुंचकर नम आंखों से दी सारज सिंह को अंतिम विदाई। शहीद के अंतिम विदाई में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित तमाम सैन्य अधिकारी मौजूद रहे । मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी सरकार की तरफ 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी शहीद के परिवार को सौंपा। सारज सिंह बीते सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हो गए | सारज सिंह के दो भाई भी सेना में है |
बुद्धवार को शहीद का बरेली एयरपोर्ट पहुंचा था पार्थिव शरीर
जम्मू कश्मीर में बीते सोमवार की सुबह आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शाहजहांपुर के लाल सारज सिंह सहित पांच जवान शहीद हो गए थे । बुद्धवार शाम को सारज सिंह का शव जम्मू से राजकीय विमान से बरेली एयरपोर्ट पर सम्मान के साथ लाया गया | इसके बाद शहीद के पार्थिव शव को बरेली से शाहजहांपुर से भेजा गया | शाहजहांपुर पहुंचने पर पार्थिव शरीर को ओसीएफ हॉस्पिटल के मोर्चरी में पूरे सम्मान के साथ रखा गया था |