News Vox India

दो ड्राइवर दोस्तों ने रची थी, चायपत्ती से लदे ट्रक के गबन की योजना, एक आरोपी गिरफ्तार

बरेली । मीरगंज पुलिस ने  पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी  से लुधियाना के लिए  25 लाख रुपये कीमत  की चायपत्ती लेकर  चले  ट्रक के लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में गबन के  एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब चायपत्ती के 416 बैग बरामद किये है। वही पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मीरगंज क्षेत्र में पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी से ट्रक नम्बर PB 10 FV 6263 से विभिन्न प्रकार की चाय की पत्ती कुल 522 बैग लोड करके अमृतसर पंजाब के लिए चली थी,  लेकिन अमृतसर नियत तिथि के बाद भी न पहुँचने पर ट्रांसपोर्टर द्वारा तलाश की जाने लगी। इसी बीच ट्रांसपोर्टर के मैनेजर  सुरजीत सिंह  मैनेजर ने लुधियाना  थाने पर घटना के संबंध में  एक तहरीर दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि थाना मीरगंज क्षेत्र में चाय की पत्ती का ट्रक अनलोड होने के लिए  एक ट्रक 20 घंटे ताकत मीरगंज में घूमती रहा । जिसके सम्बन्ध में थाना मीरगंज थाने पर  चालक संदीप कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी मकान न. 740 गली न0 6 गुरु अर्जुनदेव नगर समराला चौक लुधियाना  पंजाब पर एक मुकदमा  पंजीकृत किया गया । 
 
इसी दौरान पुलिस को  सिंधौली  रोड़ पर माल उतरने की जानकारी मिली जिस पर प्रकाश में आये व्यक्ति बब्लू पुत्र बब्बू शाह नि० ग्राम सेजना
थाना मीरगंज जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के दौरान उसके निशानदेही पर  सिधौली रोड से रामस्वरूप के मकान में बनी दकान जो किराये पर लिया था उसमें से 240 बैग चाय पत्ती तथा मो0 राजेन्द्रनगर (कस्बा मौरंगज) मे बहीद की दो दुकानों ने 176 बैग चाय की पत्ती विभिन्न कम्पनियों की बरामद हुई।

आरोपी  बब्लू ने  बताया  कि वह और  संदीप कुमार ड्राईबर पूर्व में लुधियाना में एक ही ट्रान्सपोर्ट में एक ही मालिक की गाड़ी चलाते थे। जहाँ से संदीप से मेरा सम्पर्क हो गया था। इसी बीच लाकडाऊन में घर वापस आ गये थे। करीब 20 दिन पूर्व संदीप कुमार मुझे अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गया था जहाँ चाय की पत्ती लोड कर चलने के बाद संदीप कुमार कहा चलकर चाय पत्ती गाड़ी सहित कहीं बेच देते हैं। वह लालच में आ गया और  योजना में शामिल हो गया।

  संदीप ने उसे  3 लाख  रुपये देने का वादा किया। रास्ते में लखनऊ आने पर 35 बैग चाय की पत्ती अपने किसी मिलने वाले को बुलाकर दी  बाद में  रास्ते में ढाबों पर कई जगह कई बैंग चाय
पत्ती को भी  बेच दिया। मीरगंज में  उनके  द्वारा पूर्व में किराये पर ली गयी दुकान सिरौली रोड पर 240 बैग व  राजेन्द्र नगर कस्वा मीरगंज में 176 बैग उतार लिया गया था तथा शेष बैग गाड़ी में ही लेकर रामपुर की तरफ संदीप चला गया था।

Leave a Comment