दुबई : भारत पाक की क्रिकेट टीम एक बार फिर लम्बे समय बाद एक दूसरे से मुकाबला करती नजर आएँगी | इस मैच को देखने के लिए दुनिया भर के लोग इन्तजार कर रहे है | यह मैच भारतीय समय के अनुसार 7 बजे टॉस होगा उसके बाद करीब 7 :30 पर मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी | हालाँकि दोनों टीमों में भारत की टीम प्रदर्शन के लिहाज से पाक पर भारी है वही यह भी माना जा रहा है कि भारत ने अगर मैच आसानी से लिया तो नतीजा पाक के पास जा सकता है | पाकिस्तान की पहले के मुकाबले में बेहतर बेटिंग के साथ बॉलिंग है | क्रिकेट के जानकार बताते है कि पाक टीम के कप्तान बाबर आजम शांत स्वाभाव है वही विराट कोहली पर बोलने की जगह मैदान पर अच्छा करने में विश्वास करते है |
भारत का पाक पर रहेगा दबदबा
क्रिकेट के पंडित बताते है कि आज के मैच मे भारत पाक पर हर क्षेत्र में हबी रहेगा , इस बात की गबाही पुराने आंकड़े भी देते है | पाकिस्तान की टीम भारत से हमेशा वर्ल्ड कप में हमेशा हारी है | दोनों टीमें टी 20 वर्ल्ड कप में पांच बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है |