News Vox India

दिल्ली -मुंबई की तर्ज पर बरेली में आया आनंदा फूड कोर्ट ,

बरेली में अच्छा खाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है कि बरेली के पीलीभीत बाईपास पर यूनिवर्सिटी के सामने आनंदा  फूड  कोर्ट  की शुरुआत हुई है। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने फीता काटकर फूड कोर्ट की शुरुआत की। इस मौके पर कोर्ट संचालक संजय गुप्ता ने बरेली वासियों को बेहतर खाना (फास्ट फूड ) और अच्छा वातावरण देने का वादा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका फूड कोर्ट बरेली मंडल में अनोखा है | यहां की साइट दिल्ली मुंबई जैसे फूड कोर्ट जैसी ही है | नववर्ष के मौके पर ग्राहकों को  खास ऑफर देने  की योजना है | 

Advertisement

aanda

aanda2

aanda3

aanda4

Leave a Comment