दिल्ली -एनसीआर से लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है | पुलिस ने लग्जरी कार की चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है | बताया जाता है कि इस गिरोह के लोग दिल्ली एनसीआर के आसपास से लग्जरी कार चोरी करके नॉर्थ ईस्ट में बेच दिया करते थे | दिल्ली पुलिस के मुताबिक बरामद की 21 लग्जरी कारों की कीमत 5 करोड़ रूपए से अधिक है और गैंग का मुख्य सरगना दुबई में बैठ कर कार चोरी की घटना को अंजाम दिलाता है |
जानकारी के अनुसार साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जो ग्राहकों की आई डिमांड के मुताबिक गाड़ियों की चोरी किया करते थे| चोरों ने अभी तक दिल्ली एनसीआर से 21 गाड़ियों को चोरी किया है| जिसमें 10 फॉर्चूनर और 11 अन्य गाड़ियां शामिल है | साऊथ वेस्ट के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि पुलिस की जाँच में पता चला है कि इस गिरोह का मुख्य सरगना शारिक अली साठा दुबई में बैठा हुआ है और वही से इस गिरोह को ऑपरेट कर रहा है | इस व्यक्ति को भी मुजलिम बनाया गया है | इस पर भी कार्रवाई होगी |
डिशनल डीसीपी अमित गोयल ने यह भी बताया कि पकडे गए लोगों में एक आविद उत्तराखंड का , जॉनसन मणिपुर , आसिफ मेरठ , सलमान इंदौर रहने वाला है| आविद करियर की भूमिका निभाता था इसके आलावा अन्य लोग कारों को दूसरी जगहों पर बेचा करते थे | पुलिस की जाँच में अन्य चोरों के नाम है वह भी पुलिस की रडार पर है उनसे भी पूछताछ की जाएगी | हालंकि जानकार बताते है कि कार चोरी की घटनाओं ने अधिकतर कारों को कबाड़ी को कटवाकर बेच दिया जाता है या फिर दूसरे स्टेटों में कारो को ले जाकर उनके पेपर बनवाये जाते है फिर मोटे दामों में कारों के शौकीनों को बेच दिया जाता है |