
बरेली | फतेहगंज पश्चिमी में ठेकेदार के द्वारा भिटौरा में सरकारी रास्ता पर डलवायी जा रही टंकी की पाइपलाइन को अपनी जगह बताकर मोहल्ले के ही युवक के द्वारा रूकवा दिया गया।जिससे मोहल्ले के लोगो मे रोष व्यापत है। नगरपंचायत ईओ ने काम रुकवाने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
नगरपंचायत के ठेकेदार के द्वारा शुक्रवार को भिटौरा में मौजूद एक पक्के रास्ते पर टंकी की पाइप लाइन डाली जा रही थी। भिटौरा निवासी सुरेंद्र दिबाकर, भूरेलाल,धर्मपाल,कृषणपाल, लोचन मौर्य,कुमरपाल आदि लोगो ने बताया उनके मोहल्ले में टंकी के पानी सप्लाई के लिए डाली जा रही पाइप लाइन को मोहल्ले के एक दवंग के द्वारा रोक दिया गया है।बताया पाइप लाइन जिस रास्ते पर डाली जा रही है।उस पर नगरपंचायत के द्वारा कई साल पहले पक्का रोड डाला जा चुका है। लेकिन दूसरे पक्ष कौशल मिश्रा रोड की जगह को अपनी जगह बताकर पाइप डालने का विरोध कर रहे है। नगरपंचायत ईओ शिवलाल राम ने बताया कि वह रास्ता नगरपंचायत का है। जिस टंकी पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन डाली जा सकती है।विरोध करने वाले खुरापाती व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Author: cradmin
Post Views: 16