News Vox India

त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय को निशाने बनाने से नाराज लोग सड़क पर उतरे

अब्दुल वाजिद 

बरेली : बहेड़ी में मुस्लिम समाज के लोगों ने  त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने , धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ करने और शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करने के खिलाफ  सुबह से ही बहेड़ी का बाज़ार पूरी तरह बंद रखा गया |  जुमे की नमाज़ बाद नगर के तमाम उलेमाओं और हाफिजों के नेतृत्त्व मुस्लिम समुदाय के लोगों का सैलाब सड़कों पर उतर पड़ा और हज़ारों की भीड़ नगर के नैनीताल रोड से होते हुए तमाम लोग तहसील परिसर पहुंचे | इस दौरान मज़हबी नारों के साथ वसीम रिज़वी को गिरफ़्तार कर फांसी देने की मांग की , साथ ही मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती एवं त्रिपुरा मामले के दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा | 

बताया जाता है कुछ  दिनों से मुस्लिम समाज के लोग त्रिपुरा कांड और वसीम रिजवी के बयान को लेकर गुस्से में थे जैसे ही धार्मिक गुरुओं से समर्थन मिला उसके बाद सड़कों पर गुस्से का इजहार किया गया | फिलहाल बहेड़ी नगर में प्रदर्शन के दौरान शांति रही | 

Leave a Comment