News Vox India

तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत , गांव में छाया मातम

कमलेश शर्मा 

यूपी के शाहजहाँपुर मे  गुरूवार को  सगे तीन चचेरे भाइयों की तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई । सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया गांव के गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव तालाब से बरामद कर लिए | वही तीन चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है तीनों बच्चे खेल रहे थे । खेलते खेलते अचानक तालाब में घुस गए गए जहा गहरे तालाब में जाने से तीनों बच्चे डूब गए। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

police mouke par

 घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव बरुआ की है । यहां रहने वाले बच्चे गोपाल 10, अनुराग 10, और पावन 9 साल घर से खेलने के लिये निकले थे खेलने के दौरान बच्चे तालाब मे चले गये गहरे तालाब मे जाने से तीनो बच्चे डूब गये। सूचना के बाद गाव मे हड़कंप मच गया तालाब पर पहुँचे ग्रामीणों ने गोताखोर की मदत से तीनो बच्चो को बाहर निकाला और सभी को आनन फानन मे जलालाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहा डॉक्टर ने तीनो बच्चो को मृत घोषित कर दिया। तीनो बच्चे आपस मे चचेरे भाई बताये जा रहे है बच्चो की मौत के बाद जहाँ गाँव मे कोहराम मचा हुआ है वही एक साथ एक घर से तीन तीन मासूमो की मौतों से हर कोई हैरान है। फिल्हाल पुलिस ने तीनो बच्चो के शवो को कब्जे मे लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।एसपी  सिटी ने संजय कुमार  ने बताया कि तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है | [पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिए है | आगे की कार्रवाई जारी है | 

Leave a Comment