News Vox India

ड्राइवर बनकर रैकी करता रहा बदमाश फिर लूट की घटना को दिया था अंजाम

बरेली पुलिस ने बारादरी क्षेत्र में 16 सितंबर की रात  हुई लूट की घटना का खुलासा  दिया है | पुलिस ने लूट के मामले में सर्राफ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि घटना में शामिल एक बदमाश अभी फरार है | पुलिस ने पकडे गए बदमाशों की निशानदेही पर लुटा हुआ माल और 10 हजार रूपए नकद बरामद करने के साथ आरोपियों के आपस से अवैध हथियार भी बरामद किये है | पुलिस के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि बारादरी क्षेत्र में रेलवे ग्राउंड के पास कुछ लोग बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है | पुलिस ने सूचना सही मानते हुए घेराबंदी करके तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया साथ ही एक लूट के माल खरीदने के आरोप में एक सर्राफ को भी हिरासत में लिया है | पुलिस ने बदमाशों के पास अवैध तमंचों के साथ कई जिन्दा कारतूस बरामद किये है |

Advertisement

ड्राइवर बनकर इशरत ने  वादी के घर की थी नौकरी 

मुख्य अभियुक्त इशस्त उर्फ बब्लू ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले वादी  राशिद खान के पिता श्री शराफत उर्फ पप्पू की वैगनआर पर ड्राईवरी की नौकरी की थी । इस दौरान वह  करीब 3 माह तक राशिद के  यहां डाईवर रहा | ड्राइवरी के दौरान बब्लू ने  वादी राशिद की पारिवारिक स्थिति और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, सीसीटीवी कैमरों  की पूरी जानकारी कर ली थी । बब्लू ने अपने पड़ोसी साथी राशिद, शेर अली व अजय यादव नामक अभि०गणों के साथ मिलकर योजना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था । वही घटना के 2 दिन पहले उसने  अपने साथी राशिद के साथ आकर मौहल्ले में रैकी की और उसे गली में लगे कैमरों व भौगोलिक स्थिति के बारे में बताया था। ड्राइवर बब्लू ने  अपने साथियों को वादी मुकदमा के घर में काफी नगदी मिलने की संभावना बतायी थी। लूट के बाद घटना से लूटा गया जेवर  अपराधियों द्वारा अपने एक परिचित साजिद नि० फरीदपुर के माध्यम से फरीदपुर के ज्वैलर्स शिवशंकर गुप्ता को बेचा गया था।

लूट की घटना में इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

1- राशिद अली पुत्र इकरार अली नि० बिहारमान नंगला इज्जतनगर बरेली ,
 2. इशरत उर्फ बबलू पुत्र वली दाद खां निवासी म०नं० 116 बिहार मान नंगला थाना इज्जतनगर बरेली ,

 3.अजय यादव पुत्र राजा राम यादव नि० बालाजी धाम कालौनी बरेली 

(हिरासत )
शिवशंकर गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता नि० फर्रकपुर कस्बा, थाना फरीदपुर बरेली 

फरार 

 शमशेर अली उर्फ शेर पुत्र मुन्नालाल नि० बिहारमान नंगला थाना इज्जतनगर बरेली

एसपी ने घटना का किया खुलासा 

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि 16 सितम्बर को बारादरी क्षेत्र के शाहदाना क्षेत्र में करीब साढ़े दस बजे के आसपास बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है | पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बारादरी थाना क्षेत्र के रेलवे ग्राउंड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही  घटना के संबंध में  फरीदपुर के रहने वाले एक सर्राफ को भी हिरासत में लिया गया है  | पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के माल सहित 10 हजार रूपए बरामद किये है | पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक और बदमाश के बारे में बताया है पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है | 

Leave a Comment