News Vox India

ड्यूटी पर गए लेखपाल का शव नाले से बरामद , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

बरेली । थाना शाही क्षेत्र में बुद्धवार सुबह एक लेखपाल का शव नाले में पड़ा मिला | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया | बताया जाता है कि शव के पास से लेखपाल का एक बेग भी मिला है | जिसके आधार पर लेखपाल की पहचान  फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा मोहल्ला के सत्यदेव  गंगवार के रूप में हुई है | जानकारी के मुताबिक शाही थाना क्षेत्र के बाल्मीकि बस्ती के पास  लेखपाल सत्यदेव गंगवार का सुबह शव नाले में पड़ा मिला था  | जब पुलिस  ने मृतक के पास पढ़े बेग की छानबीन की तो पता चला कि मृतक बहेड़ी तहसील लेखपाल के पद पर तैनात है और फतेहगंज पश्चिमी का रहने वाला है | पुलिस ने ज्ञात पते पर पता लगाया तो पता चला कि मृतक   मंगलवार की सुबह घर से निकला था | इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा |  बुधबार की सुबह नाले में उसका शव शाही क्षेत्र के एक नाले में पड़ा मिला | 

Advertisement

स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक  लेखपाल का शव शाही क्षेत्र के  बाल्मीकि बस्ती के पास नाला में बुधबार की सुबह साढ़े चार बजे मिला। सफाई कर्मी सफाई  सुबह नाले के किनारे पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। सफाई के मुताबिक लेखपाल का आधा शरीर नाले के अंदर था सिर नीचे पैर ऊपर जानकारी पर मौके पर पहुंची|  पुलिस ने छानबीन की  तो पता चला करीब 59 वर्षीय सत्यदेव गंगवार लेखपाल निवासी भिटौरा का रहने वाला है |  लेखपाल के  दो बेटे और एक बेटी सभी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा अमोर गांव में स्कूल चलाता है।छोटा बेटा पुलिस में और 112 नम्बर पर मुरादाबाद मुड़ा पांडे पर तैनात है।
 

घटना स्थल से मृतक का मोबाइल , बेग बरामद 
सफाई कर्मी ने बताया कि सुबह बाल्मीकि बस्ती बस्ती में सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाने आया था उसने नाले के पास फाइल ने व मोबाइल पड़ा देखा और नाले में एक अधेड़ व्यक्ति का शव सिर नीचे पैरों पर देखें उसके बाद सफाई कर्मचारी ने थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति के शव को निकाला |  बाद में पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया | एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना शाही में एक लेखपाल का शव नाले से  मिला है | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | जो तत्व पीएम रिपोर्ट से  सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी | पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है | 

Leave a Comment