News Vox India

डीएम रामपुर का जिला जेल पर छापा , डीएम ने बताया रूटीन निरीक्षण


उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों को लेकर काफी सख्त है इसी का नतीजा है कि समय-समय पर अपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए जेलों के अंदर भी प्रशासनिक अधिकारियों की छापेमारी कार्यवाही चलती रहती है इसी क्रम में रामपुर जिला जेल पर डीएसपी ने संयुक्त रुप से छापेमारी की कार्यवाही की है| रामपुर डीएम रविंद्र मांदड़ व एसपी अंकित मित्तल ने जिला जेल पर छापेमारी की इस दौरान जेल के अंदर बंदियों की बैरको की तलाशी ली गई जहां पर कुछ नियम विरुद्ध सामग्री बरामद हुई हालांकि डीएम ने से रूटीन निरीक्षण बताया है जबकि इस कार्यवाही के दौरान जेल के अंदर भारी पुलिस बल भी दाखिल हुआ डीएम की कार्यवाही काफी देर तक चली इस बीच जेल प्रशासन की सांसे अटकी रहे जब डीएम व एसपी जेल से निकलकर अन्य स्थानों के लिए रवाना हुए तो फिर जाकर राहत की सांस ली ।

Advertisement

Leave a Comment