डीएम -एसएसपी ने ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित गांव का किया निरीक्षण

SHARE:

dm-ssp round par

बरेली।  जिले में हुई अचानक बारिश ने किसानों की  परेशानियों को बढ़ाया तो वही जिले के डीएम और एसएसपी  ग्रामीणों की परेशानी और जरुरत को समझने के लिए  खुद मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे है | इसकी एक बानगी आंवला थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में देखने को मिली |  जब डीएम -एसएसपी गांव तक ट्रेक्टर से पहुंचे | बताया जाता है कि ग्रामीणों ने डीएम -एसएसपी को  बताया कि गांव जाने वाले  पूरे रास्ते में पानी भरा है, उस तरफ वाहन नहीं जा सकते।

यह बात सुनकर ज़िलाधिकारी ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली की व्यवस्था करने को कहा , व्यवस्था होते ही वह  नंदगांव से किशनपुर तक ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।   ग्रामीण  ने दोनों अधिकारीयों को  गांव में  देख आश्चर्यचकित हो गए  और बोले उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दोनों अधिकारी बाढ़ की  हालात में उनके पास तक पहुंच सकते है | 

ज़िलाधिकारी  नितीश कुमार ने आज आंवला तहसील के   प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और उप ज़िलाधिकारी को आवश्यक  निर्देश दिए कि वे क्षेत्रानुसार सर्वे टीमें गठित कर प्रभावित क्षेत्रों में भेजें और भारी वर्षा से हुए नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रोहित सिंह सजवाण भी मौजूद रहे। ज़िलाधिकारी ने आंवला के खजुवाही, जितौर, गोपीपुर, चुराह, रफियाबाद, गोकुलपुर और किशनपुर गांवों में वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुक़सान का स्थलीय आकलन किया। 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!