News Vox India

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में किया कार्य बहिष्कार

बरेली। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन  बरेली के समस्त फामसिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्टों  ने तीसरे चरण के छटे दिन अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दो घण्टे का बहिष्कार किया । इस क्रम में समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व नवीन प्राथमिक स्वा० केंद्र व सामुदायिक स्वा• केन्द्र पर सुबह  दस बजे से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया गया ।

Advertisement

फार्मासिस्ट

इस मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के  पदाधिकारियों ने बताया कि यदि  सरकार  द्वारा उनकी  मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्रान्तीय आवाहन पर जनपद के सभी  डिप्लोमा फार्मासिस्ट  व अन्य  17 दिसंबर  से पूर्ण कालिक हड़ताल पर चले जायेंगे और इसके बाद  20 दिसंबर  से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर  भी चले जायेंगे । जिसमें जनपूद की सभी आकस्मिक सेवायें व पोस्टमार्टम  सेवाएं भी  वाधित होगी । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। बैठक में मुख्य रूप से अनिल शर्मा अंकित यादव, अखिलेश सक्सेना, समीर खान मनोज की वास्तव, खालिद दाउद, विशाल रस्तोगी अजय कौजिया, एस.आर चौधरी आदि सम्मानित सदस्थ उपस्थित रहे ।

Leave a Comment