News Vox India

ठेकेदार पर धोखाधड़ी व बेईमानी का लगाया आरोप थाने में दी तहरीर

फतेहगंज पश्चिमी। नगरपंचायत शाही ठेकेदार के द्वारा मजदूरी के पैसे नही देने पर पेटीदार राजयमिस्त्री ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
 गांव रुकुमपुर निवासी राजयमिस्त्री मुर्तजा बैग नगरपंचायत शाही ठेकेदार के अंडर में राजमिस्त्री का कार्य मजदूरी पर करते है। पिछले कई महीने से कार्य करने पर ठेकेदार के द्वारा मजदूरी के 70 हजार रुपये नही देने से उनको आर्थिक संकट आ गया है। पुलिस को दी गयी तहरीर में उन्होंने बताया कि बहुत दबाव देने पर ठेकेदार ने उनको पचास हजार का चेक दिया था। जिसे लेकर जब वह बैंक गए तो बैंक कर्मियों ने खाता में रुपये नही होने की बात कहकर उनको बापस कर दिया। जिसके चलते उन्होंने सोमवार को पुलिस से शिकायत की।जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Comment