News Vox India

ट्रेन की चपेट में आने से युवक मौत

फतेहगंज पश्चिमी। रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूर की अप लाइन पर गुजर रही ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मजदूर का शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। खबर मिलने पर मजदूर के घर मे कोहराम मच गया।

थाना भोजीपुरा के गाँब बुझिया सुमाली निवासी 28 बर्षीय उमेश गंगवार पिछले दो साल से ठेकेदार किशन तिवारी के ठेके में रेलवे लाइन पर काम करता था।बुधवार को भी गांब थानपुर के पास रेलवे लाइन के डाउन ट्रेक पर चल रहे कार्य में उमेश गंगवार भी काम कर रहे थे। दोपहर के बाद करीब ढाई बजे अप ट्रेक पर बरेली से रामपुर की ओर मालगाड़ी जा रही थी। उमेश किसी तरह से डाउन लाइन से अप ट्रेक पर पहुँचकर मालगाड़ी की चपेट में आ गए। काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उन्हें आवाज भी दी लेकिन फिर भी वह ट्रेन के चपेट में आ गए। उनका एक पैर ट्रेन के पहिये के नीचे आकर कटकर अलग हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उधर खबर मिलने पर उनके घर कोहराम मच गया। उनकी पत्नी रजनी और भाई राजेश और मुकेश गंगवार भी थाना पर पहुँच गए। उमेश अपने पीछे आठ बर्षीय अंश और पांच बर्षीय अनिकेत समेत पत्नी रजनी को छोड़ गया है।

Leave a Comment