राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। राधाकृष्ण मंदिर चौराहे के पास बरेली की ओर जा रहा ट्रक ने पीछे से ओवरटेक करके आ रही कार में टक्कर मारकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। उसके साथ कार भी डिवाइडर पर चढ़ गई।जिससे कार में बैठे माँ बेटे घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रक को क्रेन से सीधा कराकर दोनो वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कर लिया।
एक बारहा टायरा ट्रक पंजाब से आलू भरकर कलकत्ता जा रहा था। जबकि उसके पीछे एक कार गाजियाबाद से बरेली जा रही थी।नेशनल हाइवे पर दोपहर करीब डेढ़ बजे राधाकृष्ण मंदिर के पास पीछे चल रही कार ने मौका पाकर ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार को बचाने के चक्कर में आलू के बोरों से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। साथ ही कार भी डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे कार चला रहा हिमांशू सक्सेना और उसकी माँ आशा सक्सेना व ट्रक हेल्पर रवि चोटिल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से माँ बेटों और ट्रक हेल्पर को निकालकर इलाज के लिए भेज दिया। क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा करके थाना भिजवा दिया।इस दौरान करीब आधा घंटे तक हाइवे पर एक साइड में वाहनों की लम्बी कतार लग गयी।