उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास और भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाना है जिसके चलते आगामी 25 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंच रहे हैं, जिसके तैयारियां तेजी से की जा रही हैं ताकि जेवर एयरपोर्ट की भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम में कोई कमी ना रह जाए ।जेवर एयरपोर्ट को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ ओमवीर सिंह का कहना है कि भूमि पूजन और शिलान्यास की तैयारियां की जा रही है और जमीन चिन्हित कर कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही जो सड़कें कमजोरी है उनको चौड़ीकरण कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर और मेरठ पुलिस कमिश्नर के साथ लगातार बैठे के की जा रही हैं क्योंकि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाना है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री को रिसीव करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ग्रेटर नोएडा में ही रहेंगे ।सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है| वही दूसरी तरफ पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है प्राधिकरण के सीईओ का कहना है कि प्रधानमंत्री के प्रोग्राम के दौरान भव्य कार्यक्रम भी रखा गया है ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास पर भी भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा लोगों को संबोधित किया जा सके|
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्याश के लिए पीएम 25 नवंबर को आएंगे नोएडा
Advertisement