News Vox India

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्याश के लिए पीएम 25 नवंबर को आएंगे नोएडा

उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले  इंटरनेशनल  जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास और भूमि पूजन प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के  द्वारा किया जाना है जिसके चलते आगामी 25 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंच रहे हैं,  जिसके तैयारियां तेजी से की जा रही हैं ताकि जेवर एयरपोर्ट की भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम में कोई कमी ना रह जाए ।जेवर एयरपोर्ट को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ ओमवीर सिंह का कहना है कि भूमि पूजन और शिलान्यास की तैयारियां की जा रही है और जमीन चिन्हित कर कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही जो सड़कें कमजोरी है उनको चौड़ीकरण कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर और मेरठ पुलिस कमिश्नर के साथ लगातार बैठे के की जा रही हैं क्योंकि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाना है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री को रिसीव करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ग्रेटर नोएडा में ही रहेंगे ।सीएम के कार्यक्रम को  लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है| वही  दूसरी तरफ पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है प्राधिकरण के सीईओ का कहना है कि प्रधानमंत्री के प्रोग्राम के दौरान भव्य कार्यक्रम भी रखा गया है ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास पर भी भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा लोगों को संबोधित किया जा सके|

Advertisement

Leave a Comment