News Vox India

जुआरियों ने पीआरवी की गाड़ी पर किया पथराव , पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

JUAA2

यूपी के संभल में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि जुआ खेलने की सूचना पर दबिश देने गई पीआरवी की गाड़ी पर दबंगों ने पथराव कर दिया  किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिस कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी |मौके पर एएसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई | फिलहाल पुलिस को देख कर सभी आरोपी फरार हो गए पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने का पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंडी किशन दास सराय का है जहां देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि गांव में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है सूचना मिलने पर पीआरवी की गाड़ी मौके पर पहुंची जहां पुलिस टीम को देखकर दबंगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस को देख सभी दबंग फरार हो गए इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन पीआरवी को कुछ ग्रामीणों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी | सूचना पर पीआरवी और स्थानीय थाने का फाॅर्स पहुंचा तो जुआ खेल रहे लोग पुलिस बल को देखते ही फरार हो गए | घटना स्थल से लौटते समय पीआरवी की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया | इस सम्बन्ध में संभल कोतवाली में मुकदमा दर्जकर आरोपियों को चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है | 

Leave a Comment