बरेली| जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बुद्धवार को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत तहसील बहेड़ी के विकास खण्ड दमखोदा, ग्राम पंचायत रोहनिया में बहगुल नदी (पश्चिमी) के पुनर्जीवीकरण कार्य का प्रतीकात्मक रूप से खुदाई कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कार्य में जन सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण होती है, उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से साथ मिलकर नदी के पुनर्जीवीकरण के कार्य में सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आवश्यक है कि नदियों को स्वच्छ रखा जाए।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह नें कहा कि जनपद में प्रवाहित 14 नदियों में 130 किलोमीटर पुनर्जीवीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। बहगुल (पश्चिमी) के दमखोदा में पड़ने वाले 17 किलोमीटर तथा बहेड़ी में पड़ने वाले 13 किलोमीटर के क्षेत्र में पुनर्जीवीकरण का कार्य आज से शुरु किया जा रहा है। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि नदियों के पुर्नजीवन के लिए एक रुपरेखा तैयार की जाए उस रुपरेखा को लम्बे समय तक के लिए लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि तकनीकी दृष्टिकोण से सहयोग हेतु लघु सिंचाई विभाग से प्रोजेक्ट तैयार कराएं, नदी के आस पास दो किलोमीटर तक तालाबों की खुदाई कराई जाए और नदी के दोनों तरफ बृहद वृक्षारोपण कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा की नदी के मोड़ों को अधिक गहरा किया जाए। इस कार्य को वैज्ञानिक तरीके से एवं जन सहयोग से लेकर एक जन आंदोलन के रूप में कार्य किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों का पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, दोनों में ही गुणवत्तापूर्ण सुधार संभव है।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग की टीम लगाकर नहर बनाने में सहयोग करें व लेखपालों की एक टीम बनाकर नदी की पैमाइश कराई जाए, ताकि नदी की भूमि अगर किसी के खेत में दब गई हो तो उसे निकलवाया जा सके। जिलाधिकारी ने गौवंश की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं नदी पुर्नजीवीकरण के कार्य को जन आन्दोलन के रूप में अपनाने हेतु ग्रामवासियों का आह्वान किया।इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, उपजिलाधिकारी बहेड़ी, खण्ड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी दमखोदा, ग्राम प्रधान सहित ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इनपुट : सूचना विभाग