News Vox India

जिला स्तरीय ताइक्वांडो कप में विशाल कश्यप ने जीता गोल्ड,

बरेली ।स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा तीसरा जिला स्तरीय ताइक्वांडो कप 2021 का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल रामपुर रोड बरेली पर किया गया जिसमें सिंह अकैडमी के कोच विपिन सिंह थापा के खिलाड़ियों ने दूसरे खिलाड़ियों को मात देकर सिंह एकेडमी का नाम रोशन किया इसी के साथ कोच विपिन सिंह थापा के खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई जिसमें सीनियर कैटेगरी में विशाल कश्यप ने गोल्ड मेडल, ज्ञान प्रकाश गोल्ड मेडल, दीपक  गोल्ड मेडल, जयंती प्रजापति गोल्ड मेडल, अब्दुल आहद गोल्ड मेडल, कशिश गोल्ड मेडल, मोहम्मद सेफ गोल्ड मेडल, फरमान गोल्ड मेडल, आकांक्षा सिल्वर मेडल, पवन कुमार सिल्वर मेडल, लव ब्राउन मेडल, रोहित राजपूत सिल्वर मेडल, खिलाड़ियों ने प्राप्त किया वहीं सिंह एकेडमी के कोच विपिन सिंह थापा ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां दी थापा ने कहा फाइट देखने लायक थी और सभी खिलाड़ी बहुत ही उम्दा परफॉर्मेंस कर रहे थे इसलिए फाइट भी बहुत रोमांचक रही एक से एक बढ़कर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें हमारे खिलाड़ियों ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किए । मेरी ओर से सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं थापा ने कहा खिलाड़ी चाहे जो भी हो हारे हो या जीते हो सबको अपना प्रयास जारी रखना चाहिए और जो हमेशा मेहनत करते हैं प्रयास करते हैं उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होती है ।

Advertisement

Leave a Comment