बरेली | जिला जेल में भैया दूज के त्योहार का आज परम्परागत तरीके से मनाया गया | सुबह से बहनें अपने भाइयों की दूज करने के लिए जिला जेल पहुंची | जेल प्रशासन ने अवकाश का दिन होने के बावजूद भैया दूज के मद्देनजर मुलाकात के व्यापक इंतजाम किये थे | वही जेल प्रशासन ने भैया दूज” के पर्व को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल को भी सख्ती से लागू कराया | जेल प्रशासन ने केबल बहनों से भाइयों के मिलवाने के निर्देश दिए थे |
जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार भैया दूज के मौके पर कारागार में निरुद्ध 352 बन्दियों की मुलाकात उनकी बहनों से करायी गई जो कि शाम के 4:00 बजे तक चली । जेल प्रशासन के द्वारा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया कि जो बहनें दूर से आने के कारण लेट हो गई थीं। उनकी मुलाकात भी अपने भाईयों से करा दी जाय। बहनों के साथ आये छोटे-छोटे बच्चों को जेल प्रशासन ने बन्दियों की तरफ से टॉफियां भी वितरित करायी | बहनों के साथ बन्दियों ने इस पवित्र पर्व को भावपूर्ण तरीके से मनाकर कारागार के वातावरण में भी अपने घर जैसी अनुभूति पायी।