बरेली । जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को व्यापारियों ने अवगत कराया कि वाणिज्यकर भवन में लिफ्ट की सुविधा बहाल नहीं हुई है। व्यापारियों की तीसरी व चौथी तल पर चढ़ने में असुविधा होती है। जिलाधिकारी को सचिव, जिला व्यापार बन्धु/डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) वाणिज्यकर ने अवगत कराया कि लिफ्ट का कार्य जनवरी 2022 तक पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शीघ्र ही लिप्ट का कार्य पूर्ण कराकर लिफ्ट संचालित की जाए।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, बीडीए सचिव जोगेंद्र कुमार, व्यापारी कल्याण बोर्ड प्रांतीय सदस्य पवन अरोड़ा सहित व्यापारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी को व्यापारियों ने बताया कि शहर में साफ सफाई की व्यवस्था पहले सुबह होती थी अब 12 बजे के बाद साफ सफाई व कूड़ा उठान का कार्य किया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि 10 से 12 बजे तक जनपद के सभी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं सुनते है, यदि कोई समस्या है तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से मिलकर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।