बरेली, 20 नवम्बर। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज मीरगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस में आई समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि समाधान दिवस में आई समस्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर ही कर दिया जाए।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने समाधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रातः 10 से 12 बजे तक अपने अपने कार्यालय में बैठ कर जन समस्याओं को अवश्य सुनें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनके समाधान के कार्य की मानिटरिंग शासन स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाये, कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाये, यदि कोई शिकायत डिफाल्टर पर दिखाई देती है तो उस विभाग के सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
समाधान दिवस में आई शिकायतकर्ता सुषमा देवी ने बताया कि उनके घर में पानी की समस्या हो रही है तथा हैण्डपम्प से गन्दा पानी आ रहा है, जिसे पीकर परिवार के लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस शिकायत पर सम्बन्धित अधिकारी को उचित कार्यवाही कर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता बिहारी लाल पुत्र श्री भागीरथ ने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मीरगंज को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
शिकायतकर्ता श्रीमती नत्थो देवी ने बताया कि उनके पति पैर से दिव्यांग हैं परन्तु अब तक उनका कोई प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सम्बंधित अधिकारी को प्रमाण पत्र बनावाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी बलवीर सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज श्री वेदप्रकाश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।