यूपी के बरेली में एक प्रेमी ने एक तरफा प्रेम में युवती पर तेजधार हथियार से अपने तीन साथियों की मदद से जानलेवा हमला कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए | पीड़िता के परिवार ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है | जहां युवती की हालत खतरे से बाहर बताई गई है | युवती के पिता ने घटना के सम्बन्ध में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है |
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि एक तरफा प्रेम में उसकी बेटी को उसके ही गांव के एक युवक ने अपने तीन साथियों के सहयोग से तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है | उसके गर्दन पर काफी चोट आई है | उन्होंने अपनी बेटी को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है |
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र के घुंसी के रहने वाले अफसर अली ने आवंला थाने पर एक लिखित शिकायती पत्र दिया है | जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके गांव और उनकी जाति के एक युवक ने एक तरफा प्यार में अपने तीन साथियों की मदद से उनकी बेटी को किसी तेजधार हथियार से घायल कर दिया है | युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | और पीड़ित परिवार की तहरीर पर धारा 307 के और आईपीसी के अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है | जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा |