News Vox India

ज़िलाधिकारी ने दिए कार्तिक मेला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के निर्देश

Advertisement

इनपुट : सूचना विभाग   

बरेली। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि अगले 15 नवम्बर से होने वाले श्री राम गंगा चौबारी कार्तिक मेला इस बार ’प्लास्टिक मुक्त मेला होगा। उन्होंने कहा कि मेले को पूर्ण रूप से प्लास्टिक विहीन बनाने के प्रयास किए जाएंगे और मेले में प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले में पारंपरिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाए और आयोजन की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

 
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में चौबारी मेले के आयोजन के सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, पुलिस अधीक्षक नगर  रवींद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री वीके सिंह के अलावा समाजसेवी जेसी पालीवाल के अलावा सम्बंधित उप जिलाधिकारी एवं मेला आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में प्लास्टिक यदि दिखाई भी दे जाती है तो उसे तत्काल सफाई कर्मी मेला परिसर से बाहर करे, ऐसी व्यवस्था कराई जाए।

 उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पिछली बार मेले में जितने सफाई कर्मियों की डयूटी लगाई गई थी, उससे दुगनी संख्या में सफाई कर्मी इस बार डयूटी पर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि मेले में सफाई की व्यवस्था बेहतरीन होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारी नगर निगम से समन्वय कर सफाईकर्मियों की व्यवस्था कर लें। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में डस्टबिन की संख्या भी अधिक होनी चाहिए और इस तरह की व्यवस्था की जाए कि लगातार कूड़ा उठता रहे। कूड़े का भंडार नहीं लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रामगंगा नदी के किनारों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए मेला आयोजन समिति विशेष रूप से तैयारी करे। उन्होंने मेला आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि मेले के आयोजन के लिए जो भी सहायता जिला प्रशासन से अपेक्षित हो, उसके लिए अपर जिलाधिकारी, प्रशासन अथवा उप जिलाधिकारी, सदर से सम्पर्क कर लिया जाए।  बैठक में  जेएस पालीवाल के अलावा मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार एवं सुक्षाव रखे। 

Leave a Comment