बरेली। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने जनपद बरेली में आज एक बैठक में जलशक्ति सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक) के अधिकारियों के साथ बैठक कर नहरों की सिल्ट सफाई, नहरों पर स्थित पुल-पुलियों के पुर्ननिर्माण/मरम्मत एवं नहर पटरियों को गड्ढा मुक्त किए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की।जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चल रहे नहरों की सिल्ट सफाई कार्यों में जनपद बरेली के अंतर्गत 1104 किलोमीटर लंबाई में नहरों की सिल्ट सफाई कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने ने रूहेलखंड नहर के अंतर्गत राजवाह भोजीपुरा के 16.430 किलो मीटर पर सिल्ट सफाई कार्य का आज शुभारंभ भी किया। मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा समस्त कार्यों का पूर्ण समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ इसी माह दिनांक 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही नहरों पर कार्य से संबंधित बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया। पुल पुलिया के पुर्ननिर्माण/मरम्मत कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य अभियंता शारदा बरेली ने अवगत कराया कि पुल पुलिया के पुर्ननिर्माण/मरम्मत मरम्मत की परियोजना में अभी धन आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने नहरों के साफ सफाई के सम्बन्ध में की समीक्षा बैठक
Advertisement