News Vox India

चोरों ने किराना स्टोर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी

सीबीगंज:- अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के स्लीपर रोड स्थित एक किराना स्टोर के ताले तोड़कर हजारों रुपए की नगदी और माल कब्जे में ले लिया और सारा सामान समेटकर फरार हो गए। दुकान मालिक जब सुबह दुकान खोलने को पहुंचा तो उसकी दुकान के ताले टूटे मिले। पीड़ित ने थाना सीबीगंज पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

चोरी घटना थाना सीबीगंज क्षेत्र के स्लीपर रोड स्थित गली नंबर 4 की है। यहीं के रहने वाले मनोज गुप्ता पुत्र जगदीश चंद्र की गुप्ता किराना स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। वे प्रतिदिन की तरह सांय अपनी दुकान ठीक-ठाक बंद कर घर चले गए और जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उनकी दुकान के ताले टूटे हुए थे।

वहीं अज्ञात चोरों ने सेफ्टीपिन भी काट दी थी। जब मनोज दुकान के अंदर घुसे तो देखा की अज्ञात चोरों ने रिफाइंड के 2 लीटर वाले छह डिब्बे 5 लीटर वाले दो डिब्बे गायब कर दिये हैं। साथ ही गले में रखें करीब ₹1000 भी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। दुकान मालिक मनोज गुप्ता थाना सीबीगंज पर पहुंचे और लिखित तहरीर के माध्यम से अज्ञात चोरों के बारे में पुलिस को अवगत कराया। फिलहाल पुलिस चोरी घटना की जांच कर रही है।

Leave a Comment