रिंटू वर्मा
यूपी के पीलीभीत जनपद के थाना बरखेड़ा के एक गांव में घर से कोचिंग गई छात्रा का देर रात शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी मच गई है | शव के पास चार बियर की बोतल मिली है साथ यह भी आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है | बरखेड़ा पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है एक आरोपी को परिजनों शिकायत पर हिरासत में लिया गया है | पुलिस ने छात्रा का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
जानकारी के मुताबिक छात्रा शनिवार सुबह कोचिंग के लिए घर से निकली थी , छात्रा को कोचिंग से ही विद्यालय जाना था लेकिन शाम तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो छात्रा के परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पुत्री घर ना पहुंचने की सूचना दी, प्रार्थना पत्र पाकर बरखेड़ा पुलिस ने छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी उधर परिजनों ने भी छात्रा को खोजना शुरू कर दिया था ।देर रात छात्रा का शव गन्ने के खेत में मिला सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बताया जाता है कि छात्रा के शव के पास से बियर की चार बोतल पाई गई है जिससे यह आशंका जताई जा रही है की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है |
पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित कर दी है वही फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापा मार रही है इधर डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है|
एडीजी ने मामले पर लिया संज्ञान
छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर की जानकारी होते ही एडीजी अविनाश चंद्र ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पीलीभीत से जल्द मामले के खुलासे के आदेश दिए है | वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पीलीभीत ने चार टीम गठित कर घटना के खुलासे के लिए लगा दी है |