फतेहगंज पश्चिमी। कोटेदार घटतौली करके गरीबो के राशन पर खूब डाका डाल रहे है। घटतौली की शिकायत करने पर कोटेदार सप्लाई विभाग के कर्मचारियों से मिलकर अपात्र बताकर उसका राशन ही कटवा देते है। इसी तरह की शिकायत पर मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने कस्बा की तीन दुकानों पर छापामारी करके घटतौली का खुलासा किया।
पिछले काफी समय से क़स्बा और ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान पर घटतौली की शिकायत आ रही थी।जिसके चलते पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने मंगलवार को कस्बा में मौजूद राशन की तीनो दुकानों पर छापामारी कार्यवाही की। जिससे सभी राशन विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।दोपहर के समय पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने सभी दुकानों का बारी बारी से निरीक्षण किया। उन्होंने राशन ले रहे लाभर्थियों के राशन का तौलकर देखा तो कई लाभार्थियों का राशन करीब एक किलो कम निकला। जिस पर पूर्ति निरिक्षक ने राशन विक्रेता की जमकर फटकार लगाई।चेताया दुबारा शिकायत मिलने पर कार्यवाही करके जेल भेजा जायेगा। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों से कम राशन मिलने पर शिकायत करने की अपील की। जिस पर कई राशन कार्ड धारकों ने बताया शिकायत करने वाले राशनकार्ड धारक का राशन विक्रेता कार्ड ही कटवा देते है।इसलिए शिकायत करने से लोग डरते है। मोहल्ला अंसारी चौड़ा खड़ंजा के मोहम्मद इरशाद जो पेशे से ड्राइवर हैं।बताया कि कम राशन देने का विरोध करने पर कोटेदार ने उनका राशनकार्ड कई महीने पहले कटवा दिया था। तब से वह सप्लाई दफ्तर के कई चक्कर काट चुके है। लेकिन राशनकार्ड नही बना है।