बरेली | बारादरी थाना क्षेत्र की गुमशुदा युवती की हत्या उसके प्रेमी सहित पांच लोगों ने कर दी | पुलिस ने युवती की हत्या के संबंध में प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि घटना में शामिल अन्य दो लोगों को पुलिस तलाश कर रही है | पुलिस के मुताबिक युवती का प्रेमी उसे अपने साथ बहला फुसलाकर बरेली से बदायूं ले गया था वहां उसने अपने परिचित के बेटे के साथ उसपर शादी करने का दवाब बनाया इसी बात को लेकर युवती ने एतराज करने के साथ शोर मचाया , फंसने के डर से युवती के प्रेमी के साथ अन्य लोगों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को अरिल नदी के किनारे दफना दिया | पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया |
Advertisement
पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
युवती के परिजनों ने बारादरी थाने पर दिनांक 16 जुलाई को कु० प्रिया (21 ) पुत्री चन्द्रपाल सिंह नि० जोगीनवादा के सम्बन्ध में एक गुमशुदगी दर्ज कराई थी , इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि प्रिया अपने घर से रुद्रपुर में नौकरी करने जाने की बात कहकर घर से निकली थी मगर रुद्रपुर नहीं पहुँची | परिवार ने प्रिया से कई बार मोबाईल से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका |
पुलिस सर्विलांस की मदद से पहुंची कातिलों तक
पुलिस ने प्रिया की गुमशुदगी पर जब सर्विलांस टीम की मदद ली तो कुछ कुछ संदिग्ध नम्बर प्राप्त हुये जिसमें से प्रेमी राजवीर का नम्बर भी घटना के दिन से ही स्विच आफ था जिसके आधार पर थाना बारादरी पर गुमशुदगी से 26 सितंबर को धारा 364,366 आईपीसी में एक मुकदमा तरमीम कर लिया | अपृहता प्रिया की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटना के संबंध में
राजवीर पुत्र कप्तान सिंह नि० ग्राम पूठी सराय थाना बिनावर बदायूं , सतेन्द्र पुत्र आर्येन्द्र सिंह नि० गांव पूठी सराय थाना बिनावर बदायूं, गोवर्धन पुत्र पूरनलाल उर्फ पुन्नी नि० गांव जंगबाजपुर थाना सिरौली जिला बरेली को गिरफ्तार किया ।
प्रेमी युवती को बहला फुसलाकर ले गया था बदायूं
पुलिस की पूछताछ करने पर आरोपी राजवीर ने बताया की वह मिठाई की दुकान पर काम करता था इसी दौरान उसके प्रिया से प्रेम संबंध हो गए | प्रेम संबंध के चलते फोन पर वह बात किया बात करता था | वह अपने साथी सतेन्द्र के साथ मिलकर प्रिया को बहला फुसलाकर भगाकर अपने साथ अपने गांव पुठी सराय जनपद बदायूं ले गया बाद में उसने प्रिया से सतेन्द्र के बडे लडके अजीत से शादी करने के लिये दबाव बनाया | अजीत पहले से शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता था और उसकी पत्नी भी मर चुकी थी | प्रिया ने अजीत से शादी करने से इंकार करते हुए राजवीर पर शादी का झांसा देकर धोखा देने का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की बात कहने लगी | इस पर राजवीर और सतेन्द्र के साथ मौजूद लोगो ने सोचा कि प्रिया यह बात पुलिस को बता देगी तो हम सभी लोग जेल चले जायेंगे | पुलिस से बचने के लिए प्रिया को वही पकडकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी | अजीत व सतेन्द्र की पत्नी के द्वारा मृतका के कपडे वही तालाब के पास बनी झोपड़ी के पास में गढ्ढा खोद कर दबा दिये और मृतका के शरीर को अरिल नदी के किनारे जंगल में गढ्ढा खोदकर दबा दिया|
पुलिस ने तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले का किया खुलासा
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना बारादरी पर एक पिता ने 16 जुलाई को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 20 वर्षीय बेटी रुद्रपुर उत्तराखंड नौकरी के लिए गई थी लेकिन वह पहुंची नहीं है | इस आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी | इसी दौरान पुलिस मामले की जाँच कर रही थी और सर्विलांस की मदद ली गई तो पता चला कि युवक उसे अपने साथ ले गया जिससे उसकी जान पहचान थी | युवक युवती को उसी दिन बदायूं ले गया था | बदायूं में राजवीर ने प्रिया से अपने परम मित्र सतेंद्र के बेटे अजीत से शादी करने को कहा , प्रिया ने शादी से इंकार करते हुए शादी का झांसा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही | इसी बात से डरकर आरोपियों ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को अरिल नदी के किनारे दफना दिया | पुलिस ने ह्त्या आरोपी राजवीर , सतेंद्र और गौवर्धन को गिरफ्तार किया है और उनके निशानदेही पर युवती के कंकाल को भी बरामद कर लिया है | साथ ही पुलिस फरार अजीत और सतेंद्र की पत्नी इंगलेश देवी को तलाश कर रही है |