बहेड़ी : गर्भवती विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाले देवर और उसका गर्भपात कराने वाले पति समेत पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जब विवाहिता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत सास-ससुर से की थी तो उन्होंने उल्टा विवाहिता की पिटाई कर दी और पिटाई के बाद विवाहिता के पेट में जब दर्द हुआ तो पति ने कोई दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।
जिला बरेली के थाना आंवला निवासी एक युवती का विवाह कस्बा निवासी एक युवक के साथ 4 वर्ष पूर्व हुआ था। विवाहिता का कहना है कि जब वह गर्भवती थी और कमरे में लेटी हुई थी तो उसका देवर कमरे में घुस आया। कमरे में घुसने के बाद देवर ने उसके दो वर्षीय पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत सास-ससुर से करने के बाद विवाहिता को उल्टे प्रताड़ित किया गया और उसकी पिटाई कर दी गई। मारपीट के बाद जब उसके पेट में दर्द होने लगा तो वह चीखी-चिल्लाई जिसपर पति ने उसे यह कहते हुए दवा खिला दी कि इससे उसका पेट दर्द ठीक हो जाएगा। दवाई खाने के बाद दर्द होने पर उसका पति उसे एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गया जहां उसे पता चला कि दवाई खाने से उसका गर्भपात हो गया है।
इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने मायके पर दी जिसपर उसकी बहन ससुराल आ गई और पंचायत बुलाकर रिपोर्ट लिखाने के बात कही। इससे बौखलाकर पति, देवर, सास-ससुर ने उसे व उसकी बहन को घर में बंधक बनाकर बुरी तरह मारा पीटा। किसी तरह उक्त लोगों के चंगुल से छूटकर उसने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी जिसपर पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराली भाग खड़े हुए। जब वह थाने पहुंची तो रिपोर्ट लिखने के बजाय उल्टा उसपर समझौता करने का दबाव बनाया गया। कार्रवाही न होने पर ससुरालियों ने उसके दो वर्षीय पुत्र को भी छीन लिया। सुनवाई न होने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की जिसपर पुलिस ने सिकन्दर, लईक, महजबीन, महताब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।