यूपी के संभल में खेत में सिंचाई कर रहे मां बेटे की हाईटेंशन बिजली करेंट से मौत हो गई | घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिवार में कोहराम गया | वही ग्रामीण भी जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंच गए | एसडीएम रामकेश धामा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाने का विश्वास दिलाया |
जानकारी के मुताबिक जुनावई थाना के गांव बंदरई में मां बेटे खेत में सिंचाई कर रहे थे | इसी दौरान खेत में लगे हाईटेंशन लाइन के पोल से उतरे करेंट ने मां बेटे को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई | घटना के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई | पुलिस और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे | पीड़ित परिवार ने बिजली महकमे पर लापरवाही बरतने का आरोप है वहीं मां बेटे की मौत से गांव में गम के साथ गुस्सा भी है एसडीएम रामकेश धामा ने बताया कि बिजली पोल से उतरे करेंट से मां बेटे की मौत हुई है बिजली लाइन जर्जर है जिसे ठीक कराया जाएगा | मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता दी जाएगी।